Top News

आज क्या रहे भारतीय बाजारों के हाल | Indian Stock Market | 09 Sept 2024

 

आज क्या रहे भारतीय बाजारों के हाल - 09 SEPT 2024



लिखने वाले का नाम विशाल 

जय हिंद,

वैश्विक बाजारों में गिरते असर शुक्रवार को एशिया के बाजारों पर भारी पड़े बाजार बहुत ही निचले स्तरों से खुला वहीं यूरोप के अंदर बहुत बड़ी बिकवाली देखी और उस के बाजार भी नरम दिखे पर भारतीय बाजार होने उनका दम दिखाया और वह चढ़ते नजर आए यह है भारत की पहचान भारत जो कि आगे बढ़ता जा रहा है दुनिया की परवाह न करते हुए भारत के बाजार बढ़ते जा रहे हैं |

आज निफ्टी50 पॉइंट 0.34% बढ़कर 24,936 पर बंद हुआ | 

आज बैंक निफ़्टी 1.07% चढ़कर 51,117 पर बंद हुआ |

आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स 0.46% प्रतिशत बढ़कर 81,559 पर बंद हुआ|


आज सोमवार के सत्र में बाजार में कुछ तेजी दिखाई जो कि पिछले शुक्रवार के दिन मुनाफा वसूली के बाद आज ठीक-ठाक मार्केट खुलते दिखे मार्केट में एफएमसीजी और प्राइवेट स्टॉक बैंक में चढ़ते हुए असर दिखे |


आज चढ़ने वाले प्रमुख शहरों में सबसे ऊपर हिंदुस्तान युनिलीवर था जो की 2.85% बढ़कर 2920 रुपए पर बंद हुआ उसके बाद श्रीराम फाइनेंस आइसीआइसीआइ बैंक आईटीसी और ब्रिटानिया इसमें शामिल थे|


गिरते हुए कुछ शहरों में सबसे ऊपर ओएनजीसी (ONGC) था जो की 2.91% गिर के 299 रुपए पर बंद हुआ उसके बाद टेक महिंद्रा बीपीसीएल टाटा स्टील वह हिंडालको शामिल थे |


आज ओला इलेक्ट्रिक के शेर ने तीन हफ्तों के निचले स्तर को छुआ एंकर इन्वेस्टर का प्लान है 18.17 करोड़ शेयर बेचने का जो की 4.08 %प्रतिशत टोटल इक्विटी का है |


बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने आज सोमवार के दिन अपना आईपीओ(IPO) बाजार में उतर उतरने से ही बाजार में वह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया पहले दिन में ही |



आज क्रूड ऑयल का भाव 0.75 प्रतिशत चढ़कर 570048 पर बंद हुआ|

आज नेचुरल गैस का भाव 3.66% गिरकर 184 रुपए पर बंद हुआ|

आज सोने का भाव 0.05% बढ़कर 71465 पर बंद हुआ|

आज चांदी का भाव 0.55% चढ़कर 83209 पर बंद हुआ|




Previous Post Next Post