Top News

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश शासन | MP CM learn and earn yojana

 

                                मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश शासन

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश शासन योजना के बारे में - योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 7 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन शीघ्र प्रारंभ होगा 22 जुलाई 2023 के बाद से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा तथा 31 जुलाई 2023 के बाद से युवा प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर की कार्यवाही होगी तथा 1 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा  एक महा प्रशिक्षण के उपरांत 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा समस्त कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में वन जॉब ट्रेनिंग का जे टी की सुविधा देने हेतु मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना लागू की गई है जिससे औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान युवाओं को प्रशिक्षण करने तथा युवा ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होयोजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा प्रत्येक को राज्य शासन द्वारा एक लाख तक स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा





01 युवाओं की पात्रता

अ- जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो वह युवा सिखों कमाओ योजना के लिए पात्र रहेंगे

ब-  जो युवा मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी हो वह इस योजना के लिए पात्र रहेंगे

स-  जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं इति उत्तीर्ण उसे उच्च हो वह युवा पत्र रहेंगे

 

02 स्टाइपेंड

अ- जो युवा मध्य प्रदेश की सिखाओ कमाओ योजना का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे उनका प्रशिक्षण के     साथ-साथ प्रतिमाह स्टाइपेंड प्राप्त होगा

ब- कक्षा 12वीं  उत्तीर्ण को रुपए 8 000 और आईटीआई उत्तीर्ण को 8500 तथा डिप्लोमा उत्तीर्ण को ₹9000   एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रुपए 10000 स्टाइपेंड सरकार की तरफ से प्राप्त होगा|

स- सिखों कमाओ योजना में स्टाइपेंड कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के आधार पर निर्धारित   किया गया है

03 सीखो कमाओ योजना से युवाओं को लाभ

अ- सिखों कमाओ योजना में युवाओं को उद्योग उन्मुक्त प्रशिक्षण प्राप्त होगा

ब- सिखों कमाओ योजना में युवाओं को नवीनतम तकनीकी और नवीनतम प्रक्रिया के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा|

स- सिखों कमाओ योजना में युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा जिससे उन्हें खर्चे में कोई समस्या नहीं होगी

द- सिखों कमाओ योजना में युवा नियमित रोजगार प्राप्त करने की योग्यता को अर्जित कर लेंगे

                      सीखो कमाओ योजना से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल और प्रश्न

प्रश्न 01 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है

उत्तर- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश शासन की उद्योग प्रमुख प्रशिक्षण योजना है इसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त की जा सकती है

प्रश्न 02  मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन कि पोर्टल पर हो सकता है

उत्तर- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन योजना के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर होता है

प्रश्न 03 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए कोई शुल्क देना है क्या

उत्तर- सिखों कमाओ योजना पोर्टल पर पंजीयन निशुल्क है एमपी ऑनलाइन अथवा csc के माध्यम से    पंजीयन करने पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा ।

प्रश्न 04 सिखों कमाओ योजना पोर्टल पर पंजीयन के उपरांत लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड कैसे मिलेगा

उत्तर- सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर पंजीयन के पश्चात लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड एसएमएस एवं ईमेल द्वारा पर दिया जाएगा

प्रश्न 05 सिखों कमाओ योजना पंजीयन के समय किसी समस्या के समाधान हेतु कहां संपर्क किया जा सकता है

उत्तर - सीखो कमाओ योजना पंजीयन के समय किसी समस्या के समाधान के लिए पोर्टल पर दिए गए हेल्पडेस्क पर संपर्क किया जा सकता है ।



Previous Post Next Post