पशुपालन बिजनेस करें और करे लाखों की कमाई | Do animal husbandry business and earn lakhs
आज ग्रामीण क्षेत्र में कमाने का बहुत अच्छा अवसर है इसका लाभ हम पशुपालन करके भी ले सकते हैं इसके लिए सरकार द्वारा लोन दे दिया जाता है पशुपालन करने के लिए कितना खर्चा आएगा और किस प्रकार कर सकते हैं |
पशुपालन के लिए हमें जो खर्च आएगा वह इस प्रकार है अगर हम 10 भैंस खरीदने हैं तो एक भैंस की अनुमानित लागत₹90000 होती है तो 10 भैंस ₹900000 में आ जाएगी इसके बाद हमें एक बड़ा सा चद्दर का सेट बनाना है उसे चद्दर साइड में हमें भैंसों को रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रखना होगी
कमाई |अगर एक भैंस अनुमानित 4 लीटर दूध देती है तो दोनों टाइम का 8 लीटर दूध होगा और 10 भैंस का 80 लीटर दूध होता है 1 लीटर दूध की कीमत₹50 मिल जाती है इस प्रकार ₹4000 रोज की इनकम होती है इसमें अनुमानित खर्च₹1500 होता है तो भी हमें ₹2500 बच जाते हैं उसके बाद भैंस गोबर करती है उसे गोबर के द्वारा हम गोबर के उपले बना सकते हैं एक उपले की अनुमानित कीमत ₹10 होती है एक भैंस दिन भर में 4 उपले का गोबर करती है तो 10 भैंस 40 घंटे होते हैं इस प्रकार₹400 के गोबर के उपले हो जाते हैं गोबर का हम गोबर गैस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बाद भैंस के बच्चे होते हैं तीन से चार साल में उनकी भी भैंस बन जाती है और फिर हम अगर भैंस को भेज सकते हैं और अगर हम भेज दूध देना बंद कर दें तो भैंस लगभग 40 से 50000 में बिकती है एक फायदा यह भी है दूसरा हम दूध से पनीर बना सकते हैं दही बना सकते हैं घी बना सकते हैं यह सारे फायदे ले सकते हैं
अगर हम जोड़ें तो 1 महीने के 2500 बचते हैं और ₹400 के गोबर के उपले टोटल महीने ₹2900 तो पूरा महीने के 87000 तो साल भर क्यों हो जाएंगे 10 लाख 44000 इतना फायदा होता है पशुपालन में तो आप भी अगर सोच पशुपालन करने का सोच रहे हैं तो फायदे का सौदा है इसमें सरकार लोन भी देती है और उसको सब्सिडी भी देती है तो क्यों देर कर रहे हैं जल्दी से जल्दी प्लानिंग करें और पशुपालन अपनाऐ|